Patna High Court के आदेश पर लौटे संविदा स्वास्थ्यकर्मी, इन मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे कर्मचारी

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जिला स्वास्थ्य समिति से जुड़े जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार की शाम हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश काम पटरी पर आ गया। दो दिनों तक जिले के अस्पतालों से डाटा कलेक्शन में मेडिकल अफसरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के बैनर तले जिले के स्वास्थ्य संविदा कर्मी वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर कहा था कि उनका वर्ष 2011 से वेतन वृद्धि नहीं की गई है। जबकि कोरोना काल में स्वास्थ्य संविदा कर्मी जिले के अस्पतालों में महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए आवश्यक स्वास्थ्य कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं।

जिला स्वास्थ्य समिति सहित जिले के अस्पतालों में डीपीएम, डैम, एमएनई, अस्पताल प्रबंधक, बीसीएम, सहित अन्य पदों पर लगभग 200 संविदा कर्मी कार्यरत हैं। हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि वह लोग कोरोना काल में अपनी जिन्दगी को दांव पर लगाकर जनहित में आमजनों के इलाज व सेवा में लगे हुए हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

संविदा कर्मियों ने मानदेय वृद्धि, बीमा पॉलिसी, संविदा कर्मियों की मृत्यु होने पर आश्रितों को नौकरी देने सहित नौ सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर सीएस डॉ. मीना कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई। वह काम पर लौट गए है।

Source-hindustan