समस्तीपुर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली, रिचार्ज के हिसाब से होगी बिजली

समस्तीपुर। अब उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली मिलेगी। इसके लिए उन्हें रिचार्ज करना होगा। विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शहरी क्षेत्र के करीब 20 हजार 326 उपभोक्ताओं को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अब बिजली उपभोक्ता प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करने के बाद ही बिजली का उपयोग कर सकेंगे

बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर कई मायनों में ज्यादा फायदेमंद होते हैं। मोबाइल की तरह इसे भी अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करने की आजादी होगी। जितने घंटे या दिन बिजली का उपयोग नहीं किया जाता है, उसके लिए ऊर्जा की बचत के साथ-साथ उपभोक्ताओं की राशि की भी बचत होगी। रिचार्ज के अनुसार बैलेंस खत्म होते ही बिजली अपने आप बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा दलसिंहसराय अनुमंडल में 9 हजार और रोसरा अनुमंडल में 8 हजार 534 प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के तेज उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके बाद विद्युत कार्यालय स्थित एमआरपी लैब में प्रीपेड मीटर लगाकर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता मुख्यालय स्वामी शरण प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, अंचल कार्यालय कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार सहित दर्जनों विद्युत कर्मचारी उपस्थित थे।

फिजूलखर्ची और चोरी पर लगाम लगेगी

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

प्रीपेड मीटर की खासियत यह है कि इससे बिजली की फिजूलखर्ची पर अंकुश लगेगा। मीटर के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली पर होने वाले खर्च का ब्योरा मिल सकेगा। इससे उपभोक्ता बिजली खर्च के प्रति जागरूक होंगे और अनावश्यक बिजली खर्च पर खुद भी लगाम लगाएंगे। अनावश्यक ऊर्जा व्यय की बचत होगी। साथ ही गलत बिजली बिल आने की शिकायत भी दूर की जाएगी। उपभोक्ताओं को विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बिजली चोरी का अपराध और पकड़े जाने पर सजा की चिंता भी खत्म हो जाएगी। वहीं विभाग द्वारा प्रीपेड बिजली मीटर लग जाने के बाद निस्संदेह बिजली चोरी पर भी लगाम लगेगी। क्योंकि प्रीपेड मीटर को बायपास नहीं किया जा सकता है। यह भी बताएगा कि प्रीपेड मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई है या नहीं।

शहरी क्षेत्र के 20 हजार 326 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से विद्युत आपूर्ति शाखा शहरी एक फेज तीन के 793 उपभोक्ताओं और संभाग के तहत विद्युत आपूर्ति के पहले चरण में 19 हजार 533 उपभोक्ताओं को बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर का लाभ जल्द ही मिलेगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के लिए एक टीम भी गठित की गयी है। यह काम आउटसोर्सिंग कंपनी ईडीएफ प्राइवेट लिमिटेड और अनुषंगी एजेंसी एपी सिक्योर के जरिए किया जाएगा।

शहरी क्षेत्र में अधिसूचित नए क्षेत्रों का नाम एवं विवरण

विद्युत आपूर्ति शाखा, मथुरापुर : 6900

विद्युत आपूर्ति शाखा, विशनपुर : 3502

विद्युत आपूर्ति शाखा, मोहनपुर : 13750