मुजफ्फरपुर। नगर निगम तिलक मैदान रोड पर अपनी जमीन पर बने जर्जर भवन और बाजार को 4 अगस्त को गिरा देगा। इसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन के तहत खाली पड़ी जमीन पर नगर निगम शॉपिंग मार्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने भारत इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को वर्क ऑर्डर जारी किया है। जमीन खाली होते ही एजेंसी अपना काम शुरू कर देगी।
जीर्ण-शीर्ण भवन को गिराने के लिए नगर आयुक्त ने एजेंसी को पत्र लिखकर सभी आवश्यक उपकरण और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के साथ उपस्थित रहने को कहा है। वहीं, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने स्थानीय क्षेत्र अभियंता संख्या 2 के कनिष्ठ अभियंता सुमेर कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया है ताकि विध्वंस के दौरान कोई कानून-व्यवस्था बाधित न हो। इसके साथ ही कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा नगर थाने को भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहने को कहा गया है। भवन में स्थित दुकानदारों को इसे खाली करने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। अभियान के दौरान भवन खाली नहीं करने वालों का माल निगम जब्त कर लेगा।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनने वाला यह शॉपिंग मार्ट बहुमंजिला होगा। विभिन्न प्रकार की दुकानों और फूड कोर्ट आदि की व्यवस्था होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त ने कहा कि दुकानदारों को हटाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बिल्डिंग में पहले से दुकान चलाने वालों को शॉपिंग मार्ट में जगह देने में प्राथमिकता दी जाएगी। शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में शॉपिंग मार्ट के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है।
तिलक मैदान रोड पर निगम की जमीन पर बने भवनों व बाजारों को चार अगस्त को हटाया जाएगा।
प्रशासन ने तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस बल, एजेंसी उपकरण के साथ मौजूद रहेगी।