बिहार में कितना हो रहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन? जायजा लेने खुद निकले सीएम नीतीश कुमार

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍य में कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लेने खुद निकले हैं। सबसे पहले वह वैशाली पहुंचे हैं। सीएम नीतीश खुद देख रहे हैं कि लोग मस्‍क पहन रहे हैं या नहीं। राज्‍य में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं।

Also read-CBSE 10th result 2021: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, रिजल्ट जारी, यहां चेक करें रिजल्ट, मुजफ्फरपुर में छात्रों में उत्साह

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश वैशाली के अलावा अन्‍य कई जिलों में जाकर कोविड प्रोटोकॉल के पालन की स्थितियों का जायजा लेंगे। वैशाली में जायजा लेने के बाद वह मुसरीघरारी होते हुए समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूसा होते हुए रेवा घाट, उसके बाद छपरा के गरखा, दरियापुर, सोनपुर होते हुए वापस पटना लौटेंगे। व‍ह शाम तक पटना लौटेंगे। सीएम नीतीश पहले भी पटना और अन्‍य जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का जायजा लेने निकल चुके हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

10 जून को पटना की सड़कों पर निकले सीएम नीतीश ने भ्रमण से लौटने के बाद अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा था कि लोग अभी भी मास्‍क नहीं पहन रहे हैं। उन्‍होंने लिखा था कि आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। सीएम ने बिहारवासियों से अपील की थी कि मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें।

Source-hindustan