CM नीतीश का बड़ा फैसला, श’राबी ये सरकारी कर्मचारी न’शे की हालत में मिले तो उसी वक्त जाएगी नौकरी

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला किया है. मध’निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की बैठक में सीएम ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने साफ़ निर्देश दिया है कि अगर कोई भी पुलिसवाला शराब पीते पकड़ा जाता है तो उसके खि’लाफ अनुशासनात्मक का’र्रवाई करते हुए उसे तत्काल ब’र्खास्त कर दें.

इसे देखे –BREAKING:- नीतीश कुमार एक्शन में सोमवार को ताबड़तोड़ 4 विभागों को किया

सोमवार को एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मधनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की बैठक हुई. इस बैठक में मधनिषेध और उत्पाद विभाग के कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी, मंत्री सुनील कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी और आईजी अमृत राज भी शामिल हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री को विभागीय उपलब्धियां और कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वालों के खि’लाफ कड़ी का’र्रवाई की जा रही है. साथ ही ग’ड़बड़ी करने वालों को भी स’जा दी जा रही है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

IMG 20210215 202350 resize 71

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में श’राबबंदी से पहले शराब का धंधा करने वाले अब क्या कर रहे हैं, विभाग इसकी जानकारी जुटाए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीविकोपार्जन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे, इसकी भी समीक्षा की जाये.

मुख्यमंत्री ने आगे अधिकारियों को यह स’ख्त निर्देश दिया कि बिहार के पुलिसकर्मियों ने श’राब नहीं पीने की शपथ ली है. अगर कोई भी पुलिसवाला शरा’ब का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल उसी समय डिसमिस कर दिया जाये. अनुशासनात्मक का’र्रवाई करते हुए उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जाये. सीएम ने कहा कि सभी चौकीदारों को भी एक-एक चीज की जानकारी होती है. गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसे चौकीदारों पर भी क”ड़ी का’र्रवाई की जाये.