मुजफ्फरपुर। टीचर्स आफ बिहार सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल आन मोबाइल कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ कर रही है। वर्ग पांच से 10 तक के बच्चों के लिए आनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। शिक्षक केशव कुमार ने बताया कि संक्रमण को लेकर एहतियातन सभी विद्यालय 21 जनवरी तक बंद है। वर्तमान समय में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है उसको देखते हुए अभी विद्यालय खुलना मुश्किल है।
टीचर्स आफ बिहार की टीम फेसबुक लाइव के माध्यम से विगत दो वर्षों से स्कूल आन मोबाइल कार्यक्रम संचालित करती आ रही है। बच्चों की पढ़ाई का आनलाइन मूल्यांकन भी करती है। वैसे बच्चे जो किसी कारणवश लाइव कक्षाओं में भाग नहीं ले सकते वह अपनी कक्षाएं फेसबुक पर बाद में भी देख सकते हैं। प्रत्येक दिन के अंत में सभी लाइव कक्षाओं के फेसबुक ग्रुप के लिंक को संक्षिप्त करते हुए एक जगह समेकित कर स्कूल आन मोबाइल के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस कंपोजिट लिंक को राज्य के सभी जिलों में ब्लाक स्तर तक बने टीचर्स आफ बिहार के शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप में प्रेषित किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि स्कूली बच्चों तक आसानी से पहुंच सके।