जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगा टीकाकरण

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिलहाल अब नहीं है। मार्च महीने में संक्रमण के महज तीन मामले ही मिले हैं। बावजूद इसके भविष्य में संक्रमण से जुड़ी किसी भी तरह की संभावनाओं को नकारने के लिए वंचितों के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। इसी माह 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ है।

लेकिन पर्व त्योहार सहित अन्य कारणों से यह अभियान अब तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है। जिले में निर्धारित आयु वर्ग के 95 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें अब तक 13939 बच्चों ने ही टीका की पहली डोज ली है। लिहाजा विभाग विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण में तेजी लाने के प्रयास में जुट गया है।

बच्चों के टीकाकरण को लेकर डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने कहा कि पूर्व में संचालित अभियान से प्राप्त अनुभवों के आधार पर आगामी अभियान की सफलता को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए जिले के शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर विद्यालयों की सूची तैयार कर शतप्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया गया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जिले के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अपने बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराए। अभियान के क्रम में ड्यू लिस्ट के आधार पर लाभुक को दूसरी डोज का टीकाकरण व 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकाशन डोज का टीका भी लगाया जाएगा। जिले में अब तब 18.55 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:: जिले में अबतक कुल 18 लाख 55 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है।

जिसमें 12 वर्ष के ऊपर 10 लाख 39 हजार 409 लोगों को प्रथम, आठ लाख चार हजार 208 लोगों को दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया है। वहीं 12 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 12 से 14 आयु वर्ग वाले कुल 95 हजार 566 बच्चों को लक्ष्य किया गया है। 16 मार्च से शुरू इस अभियान में अब तक 13939 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।