CET BEd Exam 2022: सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित, 23 जून को होना था आयोजन

2022: बिहार में 23 जून को सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा (CET BEd Exam 2022) का आयोजन होना था. लेकिन अब इसे अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने लिया है.

इस फैसले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बता दें कि देश कई हिस्सों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा देने आ रहे किसी भी अभ्यर्थी को कोई असुविधा ना हो इसके लिए परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

एलएनएमयू ने जारी की अधिसूचना

सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराहन 1.00 बजे तक होने वाले बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 अगली अधिसूचना तक के लिए स्थगित की जाती है.