पटना. बिहार में नए एयरपोर्ट खोले जाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके तहत पटना और दरभंगा एयरपोर्ट का जहां विस्तारीकरण होना है, वहीं रक्सौल, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में नए एयरपोर्ट खोले जाने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के सीएम को पत्र लिख उनसे हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे मामलों में निजी हस्तक्षेप का अनुरोध किया है ताकि उनके विकास के कार्य में तेजी लाई जा सके. बता दें कि पटना व दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है जबकि बाकी जगहों पर नई सेवाएं शुरू की जानी हैं.
केंद्रीय मंत्री ने पटना व गया से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को व्यावहारिक बनाने में आने वाले गैप के लिए 100 प्रतिशत सपोर्ट पर भी विचार करने को कहा है. बता दें कि पटना से काठमांडू व दुबई की उड़ान व गया से बैंकॉक, काठमांडू व यंगून के लिए उड़ान की शुरु की जानी है. राज्य सरकार की सहमति मिलते ही केंद्र इन अंतरराष्ट्रीय रूटों को उड़ान योजना के तहत नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय सूत्रों के अनुसार सिंधिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को इस काम के लिए निर्देशित करें तथा रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट में फंड जमा करने के लिए निर्देशित करें. इसके साथ ही पत्र में पटना एयरपोर्ट के विस्तार के साथ-साथ दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल एनक्लेव के निर्माण और मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और रक्सौल में उड्डयन सुविधाओं के विकास के लिए जमीन की मांग की गई है.
बिहार में पटना एयरपोर्ट के लिए 49.5 एकड़, पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 50 एकड़, रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 121 एकड़, मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 78 एकड़ जमीन की मांग की गई है.