गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशपर्व पर पटना साहिब में सजा विशेष दिवान, कोविड गाइडलाइन के साथ मना उत्‍सव

पटना सिटी। सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 355वां प्रकाशपर्व रविवार की देर रात कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया गया। पूरे आयोजन का दूरदर्शन और आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया गया। देश-विदेश के लाखों सिख श्रद्धालुओं ने घर बैठे तख्त साहिब में आयोजित हुए प्रकाशपर्व का जीवंत प्रसारण देखा। दशमेश गुरु के जन्मस्थल तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब परिसर में नवनिर्मित आकर्षक दीवान हाल में विशेष दीवान सजा। इसमें सुबह नौ बजे से ही गुरुमर्यादा के अनुरूप धार्मिक कार्यक्रम हुए। देश के विभिन्न गुरुद्वारों से आए रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया गया।

सांकेतिक रूप से मनाया गया प्रकाश पर्व

कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गिनती के सिख संगतों के बीच प्रकाशपर्व सांकेतिक रूप से मनाया गया। विशेष दीवान में श्रद्धालुओं को एक जगह जमा होने की इजाजत नहीं थी। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर प्रबंधक कमेटी द्वारा बार-बार उद्घोषणा की जा रही थी। गुरुद्वारा परिसर एवं कमरों में कई जगहों पर लगे टीवी के बड़े पर्दे पर श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन सुना।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join