पटना। आरआरबी की गैर एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर चल रहे प्रदर्शन के मामले में पटना के पत्रकार नगर थाने में कोचिंग संचालक खान सर पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। जीआरपी और आरपीएफ में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। छात्रों ने डीएम-एसएसपी के सामने बयान दिया था। मंगलवार को राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हंगामा करते पकड़े गए छात्रों के बयान पर यह एफआइआर दर्ज की गई है। मामले में संभव है कि सिटी एसपी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिसिया कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। हालांकि अभी केस को लेकर कोई भी वरिष्ठ अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।