केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- तेजी से बदल रहा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में लिखेंगे तरक्की की इबारत। पीएम के घोषित पैकेज के तहत 55000 करोड़ से बिहार में सड़कों व पुल का कराया जा रहा निर्माण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए जिस पैकेज की घोषणा की थी उसमें सिर्फ सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से सूबे में 55 हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़कों एवं पुल का निर्माण कार्य हो रहा है। काफी तेजी से बिहार बदल रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार तरक्की की इबारत लिखेगा। जिस तेजी के साथ बिहार में काम हो रहा है, वे विश्वास दिलाना चाहते हैं कि 2024 के समाप्त होने के पहले सड़कों के नेटवर्क के मामले में बिहार, अमेरिका की बराबरी में आ जाएगा।
1724 करोड़ से हुआ सेतु का निर्माण…हाजीपुर में मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 1742 करोड़ रुपये की लागत से महात्मा गांधी सेतु के पुनर्वास योजना का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार बिहार की तरक्की को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सभी मिलकर सुखी, समृद्ध, संपन्न एवं भयमुक्त बिहार का निर्माण करेंगे।
कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास मंत्री ने इस मौके पर 2761 करोड़ रुपये की लागत की 100 किमी लंबाई की एनएच की दो परियोजनाओं के लोकापर्ण के साथ ही बिहार में 9607 करोड़ रुपये लागत की 308 किमी लंबाई की एनएच की 11 राजमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
गडकरी ने बिहार की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, कहा कि सभी 2024 में पूरी कर ली जाएगी। जब होगी विकास की तेज रफ्तार, तब बनेगा समृद्ध बिहार का नारा बुलंद करते हुए गडकरी ने मंत्रालय की ओर से बिहार में चलाई जा रही एनएच, ग्रीन फील्ड एवं एक्सप्रेस-वे व पुल की परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां …बिहार में इथेनाल की परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार की तरक्की में यह मिल का पत्थर साबित होगा। कहा कि ना सिर्फ यहां इथेनाल के प्लांट लगेंगे बल्कि इससे गाड़ियां चलेंगी। यहां इसके पंप भी लगेंगे। गन्ना एवं मक्के से इथेनाल तैयार होगा एवं यहां इसका का प्लांट लगने से किसानों को भी काफी लाभ होगा।