बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा में बचे 1218 अभ्यर्थियों का 18 को लेगा एग्जाम

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को दो पालियों में लेगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। यह परीक्षा उन 1218 अभ्यर्थियों की होगी जो 2016 में आवेदन के दौरान तकनीकी गलती के कारण गैर आरक्षित श्रेणी में शामिल कर लिए गए थे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया कि परीक्षा के परिणाम जारी होने के तुरंत बाद अल्प सूचना में ही टाइपिंग, शारीरिक दक्षता परीक्षा, आशुलेखन आदि परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्रों को तैयार रहने की जरूरत है।

बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा से 13,120 पदों पर नियुक्ति होनी थी। इग्जाम में पिछले महीने गड़बड़ी उजागर हुई थी।  2016 में दोबारा लिए गए आवेदन में तकनीकी गड़बड़ी से बिहार के छात्रों को भी अन्य राज्यों की आरक्षित श्रेणी में रखने के कारण उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिला था। इससे अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में पास नहीं हुए और मेन इग्जाम की दौड़ से भी बाहर हो गए।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join