भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए कुछ समय पहले दो प्रीपेड प्लान्स पर 31 मार्च, 2022 तक एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का ऐलान किया था। इसका मतलब अगर आप भी इस रिचार्ज का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको पास सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं। अगर आप इन प्लान लेते हैं तो आप भी काफी फायदे में रहेंगे।
इस ऑफर में दो प्रीपेड प्लान 2,399 रुपये और 2,999 रुपये शामिल हैं। दोनों ही प्लान्स के साथ, यूजर्स को ऑफर अवधि के भीतर रिचार्ज करने पर एडिशनल दिनों की सर्विस वैलिडिटी दी जाएगी। आइए आगे देखते हैं कि क्या है ये पूरा ऑफर।
ऑफर बीएसएनएल अपने PV2399 Mobile Recharge Plan यानी 2399 रुपए वाले प्लान और 2999 के साथ क्रमश: 60 व 90 दिन की वैधता एक्स्ट्रा दी जा रही है, जिसके लिए कंपनी की ओर से किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
लेकिन, इस लाभ का फायदा लेने के लिए यूजर्स को रिचार्ज इस महीने की आखिरी डेट यानी 31 मार्च 2022 से पहले कराना होगा। यह ऑफर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो एक साथ साल भर की वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं।
BSNL Rs 2999 Recharge
BSNL के 2999 रुपये वाले रिचार्ज में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन, बीएसएनएल के खास ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान में 90 दिनों की एडिशनल वैधता दे रही इस हिसाब से इस प्लान की वैधता 365 दिनों से बढ़कर 455 दिनों की हो जाती है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डाटा दिया जाता है। वहीं, वॉयस कॉलिंग इस प्लान में अनलिमिटेड मिलती है। साथ ही रिचार्ज में प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं।
BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान
BSNL के 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी 365 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन, BSNL के खास ऑफर के तहत इस प्लान के साथ 60 दिनों की एडिशन वैधता दी जा रही है। इस हिसाब से इस प्लान में कुल 425 दिनों की वैधता मिलेगी
वहीं, यूजर्स को प्लान में डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। वहीं अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ओटीटी का फायदा देते हुए कंपनी अपने प्लान में इरोज़ नाउ का भी फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करती है