BSNL 299 Plan: बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान शामिल हैं. कंपनी 300 रुपये से कम में डेली 3GB डेटा वाला प्लान ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी वैलिडिटी और दूसरी कंपनियों के प्लान्स की डिटेल.
BSNL के पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान शामिल हैं. कंपनी पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर्स को प्लान ऑफर करती है. BSNL के कई ऐसे प्लान हैं, जो प्रावइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स के मुकाबले बेहतर हैं. अगर आप एक अफोर्डेबल प्लान की तलाश में हैं, तो इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं बीएसएनएल प्लान में यूजर्स को क्या कुछ मिलेगा.
BSNL 299 प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
टेलीकॉम कंपनी इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और 100 SMS डेली मिलते हैं. 3GB डेटा की FUP लिमिट पूरी होने के बाद BSNL यूजर्स को 80Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. इस प्लान में आपको कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलेगा.
299 रुपये में क्या देता है Airtel
एयरटेल की बात करें तो कंपनी के पोर्टपोलियो में भी 299 रुपये का प्लान है. हालांकि, यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं. इसमें यूजर्स को Xstream Mobile का 28 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा Apollo 24/7 Circle का सब्सक्रिप्शन, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हैलो ट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Jio और Vi के पास भी है 299 रुपये का प्लान
वहीं जियो की बात करें तो कंपनी 299 रुपये में 28 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS का बेनिफिट देती है. इसमें जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
वोडाफोन आइडिया यानी Vi के प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है.
प्लान में Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स मिलते हैं. Vi यूजर्स को Vi Movies & TV, बिंग ऑल नाइट, विकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट ऑफर मिलता है.