डेस्क : देशभर में इन दिनों प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद यूजर्स देश के स्वामित्व वाली कंपनी बीएसएनएल (BSNL) की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी BSNL को पसंद करते हैं तो कंपनी एक बार फिर अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक शानदार ऑफर को लेकर आई है।
दरअसल, BSNL अपनो तीन प्रीपेड प्लान में तीन महीने (90 दिन) तक की एक्स्ट्रा वैधता दे रही है। कंपनी के जिन प्लान के साथ फ्री एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है, उनमें 797 रुपये, 2399 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। आइए आगे आपको इन प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इन सभी प्लान की वजह से आपके अनेकों पैसे बच जाएंगे।
BSNL का PV 797 वाला रिचार्ज : कंपनी का यह प्लान एक साल 365 दिन की अवधि के साथ आता है। लेकिन, बीएसएनएल के इस रिचार्ज की खास बात यह है कि इसमें 30 दिन की एक्सट्रा वैधता मिलती है। इस हिसाब से प्लान की कुल वैधता 395 दिन की होगी।
साथ ही रिचार्ज में आपको हर दिन 2GB डाटा मिलेगा। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 60 दिन तक डेली 100 फ्री SMS भी मिलेंगे। एक्स्ट्रा वैधता पाने के लिए रिचार्ज आपको 12 जून 2022 से पहले कराना होगा।
BSNL का PV 2399 वाला रिचार्ज : इस प्लान के साथ कंपनी की ओर से 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। वैसे तो कंपनी का यह प्लान 365 दिन तक चलता है, लेकिन अगर आप 29 जून 2022 से पहले इसे रिचार्ज को कराते हैं तो आपको 425 दिन की वैधता मिलेगी।
वहीं, इस प्लान में आपको पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS और डेली 2जीबी डाटा मिलेगा।
BSNL के PV 2999 वाला रिचार्ज : अगर बात करें ₹2999 वाले प्लान की तो इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन, अगर इस प्लान को 29 जून 2022 से पहले कराया जाता है तो रिचार्ज की वैधता में 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री में मिलेगी। ऐसे में यह प्लान टोटल 455 दिन तक आपको डेली 2GB डाटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।