BSEB OFSS 2021: बिहार में बढ़ाई जाए इंटर में एडमिशन की अंतिम तारीख, तेजस्वी यादव ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार बोर्ड के इंटर में एडमिशन को लेकर जारी लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जाए. तेजस्वी ने अपने पत्र में कहा है कि बाढ़ की वजह से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिसकी वजह से नामांकन लेने में कठिनाई हो रही है, इसलिए एडमिशन को लेकर अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया जाए.

तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार में बाढ़ से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. कई जगहों पर स्कूलों में पानी भरा हुआ है, तो कई जगहों पर बाढ़ पीड़ित लोग स्कूलों में शरण ले रखे हैं. वहीं बाढ़ की वजह से कई जगहों पर मार्ग बंद है, जिसके कारण छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे हैं. इस सबको ध्यान में रखते हुए नामांकन की तिथि को आगे बढ़ा दी जाए।

IMG 20210823 2152083 लाख छात्रों का नाम- बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से जारी पहली मेरिट सूची में नामांकन कराने के लिए तीन लाख छात्रों का नाम जारी किया गया है. इन सभी छात्रों का एडमिशन तय कॉलेज में हो सकेगा. वहीं अगर छात्र अपना नामांकन किसी और कॉलेज में लेना चाहते हैं, तो स्लाइड का प्रयोग कर आवेदन कर सकते हैं. बिहार में 17 लाख छात्रों का इंटर में एडमिशन होना है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

24 तक है लास्ट डेट- बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए 24 अगस्त तक अंतिम तिथि निर्धारित की है. बिहार में 24 अगस्त के बाद दूसरी सूची भी जारी की जाएगी. बता देंं कि एडमिशन के लिए बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट जारी किया जाता है, जिसके बाद स्टूडेंट स्कूल जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं.

Source-prabhat khabar