BSEB Matric Result 2022:बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल, इन जगहों से कर सकेंगे चेक

BSEB Matric Result 2022 (Out): बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2022) 29 मार्च को जारी किया जा रहा है. बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का परीक्षा में शामिल हुए 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों (BSEB 10th Result 2022) को इंतजार है. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB Matric Result 2022) biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट hindi.news18.com पर भी चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड परीक्षा (BSEB Exam) बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित की जाती है. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को जारी कर दिया गया था. तब से ही बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) का इंतजार किया जा रहा है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का मैथ पेपर लीक (Bihar Board Paper Leak) हो गया था. इसी वजह से 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) घोषित करने में देरी हो रही है.

इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

onlinebseb.in

-biharboardonline.com

-biharboardonline.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड परीक्षा (BSEB Exam) सबसे पहले आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया जा रहा है (Bihar Board Results). लगातार तीसरे साल बिहार बोर्ड ने यह रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है.

छात्र सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 10th Exam 2022) 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की 8 मार्च को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 11 मार्च, 2022 तक आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था.

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 ऐसे करें चेक

–BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

-उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board BSEB 10th Result 2022 लिखा हो.

-आवश्यक जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.

-आपका Bihar Board BSEB 10th Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

-Bihar Board BSEB 10th Result 2022 डाउनलोड करें और ई-मार्कशीट का प्रिंटआउट लें.