BSEB EXAM : कोरोना का टीका नहीं लगा तो अलग बैठकर देना होगा बोर्ड एग्‍जाम, शिक्षा विभाग ने की तैयारी…

BSEB EXAM :बिना टीका वाले परीक्षार्थियों को अलग बैठा कर परीक्षा ली जायेगी। पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर 31 जनवरी को समीक्षा की जायेगी। जिन स्कूलों के छात्र टीका नहीं लगाए होंगे तो उनके लिए केंद्र पर अलग बैठने की व्यवस्था की जायेगी।

दरअसल, बीएन कॉलेजिएट हाईस्कूल के मैट्रिक व इंटर के 25 छात्रों को सर्दी, जुकाम और बुखार आ रहा है। ऐसे में ये छात्र कोरोना टीका नहीं लगवा पाये हैं। यही स्थिति पटना कॉलेजिएट हाईस्कूल की है। स्कूल के 15 छात्र बीमार होने के कारण कोरोना टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। ऐसे कई स्कूल हैं जहां पर छात्र के बीमार होने के कारण टीका लगवाने में दिक्कतें आ रही हैं।

ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा में पटना जिला से 78 हजार 961 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में बहुत से स्कूल में बच्चे के बीमार होने की शिकायत आ रही है। इससे छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं और टीका लेने से वंचित हो रहे हैं। यही स्थिति मैट्रिक परीक्षार्थी के साथ भी है। मैट्रिक में पटना जिला से 66 हजार 539 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थी में अभी तक 60 हजार को टीका लगाया जा सका है। जबकि मैट्रिक और इंटर मिलाकर कुल एक लाख 45 हजार पांच सौ परीक्षार्थी को टीका लगाया जायेगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join