बिहार की राजधानी पटना में बिहार की पहली इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सुरु हो चूका है इसके साथ साथ बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए और राजगीर के लिया भी पटना से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सुरु किया गया है लेकिन अब जल्द ही बिहार के और भी शहरो में दस उड़स छोटी इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सुरु होने वाला है इसको लेकर लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है और जल्द ही इन बसों का परिचालन भी सुरु कर दिया जाएगा।
अब इन शहरो में होगी इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन : सूत्रों के अनुसार बताय जा रहा है की बिहार के मुजफ्फरपुर के साथ साथ भागलपुर में भी पटना के बाद इन इलेक्ट्रिक बसों का परिचानल सुरु होगा इन शहरो में दस दस इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सुरु किया जाएगा और यह सभी छोटी इलेक्टिक बसे होंगी जिसमे यात्रियों की बैठने की छमता पन्दरह से 20 होंगी वही खबरों के अनुसार इन बसों का परिचालन अगले तीन-चार महीने के भीतर बसों की डिलिवरी और शहर के भीतर नगर सेवा के अंतर्गत उसका परिचालन भी शुरू कर दिया जायेगा।
सीएनजी में बदली जायेगी 50 एसी डीजल बसें : बीएसआरटीसी अगले तीन-चार महीने में 50 नयी सीएनजी बसें खरीदेगा, जबकि 20 डीजल बसों के इंजन को सीएनजी किट में बदला जायेगा. मामले में वन और पर्यावरण विभाग, परिवहन विभाग और बीएसआरटीसी के बीच सहमति बन चुकी है और 16 मार्च को होने वाली बैठक में इस पर औपचारिक निर्णय ले लिया जायेगा।