एक तरफ देश में कोरोना की दूसरी लहर है तो दूसरी तरफ शादियों का सीजन भी आ गया है. ऐसे में जिन्होंने सारी व्यवस्था कर ली है, वो सरकार की गाइडलाइन के अनुरुप शादी कर रहे हैं. हालांकि, इसमें भी कई जगह देखा गया है कि दूल्हा-दुल्हन तक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
केरल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक लड़के-लड़की ने मीडिया कॉलेज के कोविड वार्ड में शादी की है. इस दौरान दुल्हन पीपीई किट पहनकर पहुंची थी.
रिपोर्ट के मुताबिक़, दुल्हा शरत कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वह कोरोना वार्ड के आइसोलेशन वार्ड में रह रहा है. ऐसे में शादी के लिए दुल्हन अभिरामी पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि शरत विदेश में जॉब करते हैं. शादी की तैयारियों के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव हो गए. इस दौरान उनकी मां को भी वायरस ने चपेटे में ले लिया है. ऐसे में दोनों को अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ऐसे समय में दोनों परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गए. इसके बाद डीएम और संबंधित अधिकारियों से मंजूरी लेने के बाद कोविड वार्ड के अंदर ही शादी आयोजित हुई.