BREAKING NEWS,मुजफ्फरपुर जिले भर में शांतिपूर्वक मानव श्रृखंला बना कर जताया जा रहा किसान बिल का विरोध

महात्मा गांधी के शहादत को याद करते हुएं महागठबंधन के अपील पर अभी मानव श्रृखंला बनाकर पूरे जिले में किसान बिल का विरोथ किया जा रहा है।मानव श्रृंखला में भारी संख्या में युवाओं और बुजुर्गों की सहभागिता देखी गई है,

महागठबंधन नेताओं ने बताया की मानव श्रृखंला का आयोजन सद्भावना दिवस के रूप में उपवास रख कर किया गया है और देश भर में जनविरोधी काले कानून के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया गया।

राजद,वाम माले,कॉग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता और किसान 12:30 दोपहर के बाद अपने अपने क्षेत्र में चौक चौराह़ो पर मानव श्रृखंला बना कर किसानों को समर्थन देते रहें।
सकरा,कांटी,बंदरा,सरैया,गायघाट,मीनापुर,साहेबगंज, औराई मोतीपुर बरुराज, कुढ़नी मुसहरी, पारू,मुरौल, बोचहां और मुजफ्फरपुर शहर में शांतिपूर्वक मानव श्रृंखला बनाया

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join