BREAKING:- नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में आज से ये गाइडलाइन जारी ,एक स्पताह के लिए ये सब बंद

कोरोना को लेकर राज्यव सरकार सजग हो गयी है. सरकार ने एक बड़ा फैसला शुक्रवार को लिया. अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. यही नहीं 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही दुकान खुलेंगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में यह बैठक हुई. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.

BREAKING:- बिहार में दुकानों को 7 बजे के बाद बंद करने का एलान, 30 अप्रैल तक सरकार की नई गाइडलाइन जारी

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

FB IMG 1618017936084

मुख्य बातें इस प्रकार हैं-👇

• मुख्यमंत्री ने कहा पीएम के साथ समीक्षा बैठक हुई है
• आगे क्या करना उस पर बैठक हुई है- सीएम
• एक सप्ताह तक और स्कूल अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे- सीएम
• जल्द राज्यपाल के स्तर पर सर्वदलीय बैठक होगी- सीएम
• 30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही खुलेंगे दुकान- प्रत्यय अमृत
• अगले 3-4 दिन में और निर्णय लिए जाएंगे.

o रेस्टोरेंट और ढ़ाबे 25 प्रतिशत की क्षमता से चलेंगे.
o सीनेमाघरों में 50 प्रतिशत टिकट ही बेचे जाएंगे.
o सरकारी संस्थाओं में 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति होगी.
o महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों की जांच होगी.
o सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे
o बिहार में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगा विशेष टीका अभियान-नीतीश