BRABU,Muzaffarpur: चार वर्षों का इंतजार खत्म, पांच लाख विद्यार्थियों को मिलेगा मूल प्रमाणपत्र

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री देने के लिए मंजूरी मिल गई है। राजभवन की ओर से इसको लेकर स्वीकृति मिलने के बाद विवि के पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। चार वर्ष से मूल प्रमाणपत्र के लिए इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को इससे राहत मिली है। हजारों की संख्या में विद्यार्थी डिग्री के लिए आवेदन देकर इंतजार कर रहे थे। विवि की ओर से बताया जा रहा था कि राजभवन की ओर से दीक्षा समारोह के संबंध में निर्देश नहीं मिला था। वहीं मूल प्रमाणपत्र पर इसके जारी करने की तिथि अनिवार्य रूप से देनी होती है। राजभवन की ओर से तिथि जारी होने के बाद डिग्री के लिए आवेदन किया जा सकता है। बताया गया कि वर्ष 2018 में मार्च के बाद जितनी परीक्षाएं आयोजित हुई हों ऐसे विद्यार्थी आवेदन के योग्य होंगे। फिलहाल 2018, 2019 और 2020 में स्नातक, पीजी, वोकेशनल, बीएड और ला समेत अन्य कोर्स में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी। इन तीन सत्रों को मिलाकर करीब पांच लाख विद्यार्थी विवि के विभिन्न कालेजों और पीजी विभागों से उत्तीर्ण हुए हैं।

दीक्षा समारोह की तिथि का इंतजार

विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी महीने में दीक्षा समारोह आयोजित करने को लेकर राजभवन को तिथि प्रस्तावित की गई थी, लेकिन अबतक तिथि की स्वीकृति नहीं मिल सकी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कम हुआ डिग्री के लिए आवेदन फीस

विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डिग्री के लिए आवेदन की फीस कम कर दी गई है। छात्र संघ की ओर से करीब आठ महीने पूर्व सीनेट की बैठक के दौरान इस मुद्दे पर जोरदार विरोध हुआ था। इसके बाद कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा था कि डिग्री के लिए फीस में 100 रुपये कमी की जाएगी। नवंबर तक छात्र-छात्राओं से मूल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने पर स्वयं से डिग्री प्राप्त करने पर 500 और डाक से प्राप्त करने के लिए 700 रुपये लिए जा रहे थे। वहीं कम होने के बाद अब यह कम होकर 400 और 600 रुपये कर दी गई है।