बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू होना है। अबतक विवि की ओर से एकेडमिक कैलेंडर तैयार हुआ ना परीक्षा का कार्यक्रम बन सका है। कुलपति के कार्यकाल का भी दो वर्ष पूरा हो चुका है।
कुलपति ने आते ही कहा था कि सत्र को नियमित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, लेकिन अबतक इस दिशा में कुछ खास पहल नहीं की जा सकी। दो वर्ष का कार्यकाल कोरोना के नाम पर कट गया। इस बार स्थिति सामान्य हुई भी तो अब तक एकेडमिक कैलेंडर तैयार नहीं किया जा सका।
विवि में स्नातक में फिर एक साथ प्रथम वर्ष में दो बैच के विद्यार्थी जमा हो गए हैं। वहीं इंटर के परिणाम के बाद तीसरे बैच में नामांकन होगा। पीजी का सत्र पहले से एक वर्ष विलंब है। ऐसे में बिना एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर के सत्र को नियमित कर पाना मुश्किल होगा।
डीएसडब्ल्यू बोले- मार्च के अंत तक बन जाएगा एकेडमिक कैलेंडर : विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण डा.अजीत कुमार का कहना है कि अप्रैल के अंत तक स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
विवि की ओर से नामांकन का पूरा कार्यक्रम और एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। होली की छुट्टी के बाद एकेडमिक कैलेंडर तैयार का इस महीने के अंत तक उसे जारी किया जाएगा।
नामांकन की प्रक्रिया पिछले वर्ष के ही पैटर्न पर होगी। आनलाइन मोड में विद्यार्थी आवेदन करेंगे और विवि की ओर से केंद्रीकृत मेधा सूची जारी कर नामांकन लिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा- अगले महीने से शुरू होंगी परीक्षाएं : परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 और 2021-24 के प्रथम वर्ष की परीक्षा लंबित है। 2020-23 के प्रथम वर्ष की परीक्षा अप्रैल में शुरू होगी।
इसके लिए होली की छुट्टी के बाद फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अप्रैल में स्नातक की परीक्षा के बाद अन्य परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी किया जाएगा। अगले दो महीने में करीब एक दर्जन लंबित परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा।