मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 20 दिसम्बर से शुरू हो रही सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा में दर्जनों की संख्या में विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड रोक दिया गया है। गलत फार्म भरे जाने व कालेज की ओर से उसे सत्यापित करने के कारण यह परेशानी शुरू हुई है। विद्यार्थी एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण परेशान हैं।
विवि की ओर से बताया गया है कि कई विद्यार्थियों ने फार्म भरते समय गलत विषय चुन लिया है। इस कारण एडमिट कार्ड जारी करने में परेशानी हो रही है। कालेजों को कहा गया है कि वे ऐसे विद्यार्थियों की जानकारी ईमेल के माध्यम से भेजें। शाम तक इसे सुधार कर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। रविवार होने के कारण कालेज बंद हैं। ऐसे में एडमिट कार्ड विद्यार्थियों तक कैसे पहुंचेगा यह चुनौती है। अगले ही दिन से परीक्षा शुरू हो रही है।
50 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में 50 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए पांच जिलों में कुल 29 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एक-एक कलेक्शन सेंटर बनाया गया है जहां प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तकाएँ जमा कराई जाएंगी।
जीरो सत्र से बचाने को जारी किया परीक्षा कार्यक्रम
विश्वविद्यालय का सत्र विलम्ब चल रहा है। इस बार भी जीरो सत्र होने की संभावना थी। यह देख विवि प्रशासन ने आनन-फानन में पार्ट थ्री की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। 3 दिन परीक्षा के आयोजन के बाद विवि में अवकाश हो जाएगा। शेष परीक्षाएं 5 जनवरी 2022 से शुरू होंगी। जीरो सत्र तो बच गया पर परीक्षा पूरी नहीं होने के कारण सत्र ट्रैक पर नहीं आ सका। अभी विवि को सत्र 2020-23 के प्रथम वर्ष, 2019-22 के द्वितीय वर्ष, पीजी के 2019-21 की द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर व पीजी 2018-20 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करनी है। इन परीक्षाओं म आयोजन के साथ ही अगले सत्र की परीक्षाएं सर पर सवार हो जाएंगी।