BPSSC Bihar Police Sub Inspector SI Sergeant Recruitment : बिहार पुलिस दारोगा और सार्जेंट के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें बहुत जल्द नियुक्ति पत्र मिलेगा। चार-पांच दिनों में नियुक्ति पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यालय को अदालत के फैसले की कॉपी मिलने का इंतजार था जो मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। जनवरी में ही योगदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
पहले जिला बल में देंगे योगदान, फिर जाएंगे अकादमी
सूत्रों के मुताबिक नवचयनित दारोगा और सार्जेंट के अभ्यर्थियों के योगदान की तैयारी अदालत का फैसला आने के बाद ही शुरू कर दी गई थी। इसको लेकर कई दफे मंथन किया गया। अभी तक जो बातें निकलकर सामने आई हैं उसके मुताबिक दारोगा और सार्जेंट को नियुक्ति पत्र उनके गृह जिले के रेंज कार्यालय में मिलेगा। नियुक्ति पत्र में ही उनके योगदान का जिला लिखा रहेगा। जिस जिले में वे योगदान करेंगे वहीं वे प्रशिक्षु दारोगा (पीएसआई) के तौर पर दो महीने तक व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके बाद अप्रैल में इन्हें बिहार पुलिस अकादमी में बुनियादी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल इसी योजना पर काम किया जा रहा है और एक-दो दिनों में इसका आदेश भी जारी हो जाएगा।
जून 2021 में आया था रिजल्ट
वर्ष 2019 में बिहार पुलिस में दारोगा के 2062 और सार्जेंट के 215 पदों के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के लिए एक साथ बहाली प्रक्रिया शुरू हुई थी। 17 जून 2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया था। बाद में मामला पटना उच्च न्यायालय में चला गया। अदालत ने नवचयनित अभ्यर्थियों के योगदान पर रोक लगा दी थी। हालांकि 4 जनवरी को अदालत द्वारा योगदान पर रोक हटाते हुए केस को खारिज कर दिया गया। अदालत के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि अंतिम निर्णय लेने से पहले आदेश की कॉपी मिलने का इंतजार किया जा रहा था। मंगलवार को आदेश की कॉपी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।
Source-hindustan