BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रधानाध्यापक के लिए हुई परीक्षा के एक प्रश्न को लेकर अब विरोध आरंभ हो गया है। 31 मई को हुई परीक्षा में एक प्रश्न, महान मुगल सम्राट में से, जैसे बाबर से औरंगजेब तक, दो सम्राट राजपूत राजकुमारियों से पैदा हुए।
इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए चार विकल्प दिए गए थे। (ए) अकबर और औरंगजेब, (बी) बाबर और शाहजहां, (सी) जहांगीर और शाहजहां, (डी) अकबर और जहांगीर, (ई) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक।
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता ने जताई आपत्तिि :- पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डा. कुमार संजीव ने इस प्रश्न को आपत्तिजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे एक समुदाय विशेष की गरिमा को ठेस पहुंचा है।
इससे पूरा क्षत्रिय समाज आहत हुआ है। बीपीएससी जैसे संवैधानिक संस्थानों को ऐसे प्रश्नों से बचना चाहिए। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से ऐसे आपत्तिजनक प्रसंगों को इतिहास की किताबों से हटाने की मांग की है।