BPSC 66th Mains Result: बीपीएससी 66वीं मेंस का रिजल्‍ट जारी, साढ़े चार लाख आए थे आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि मुख्‍य परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बीपीएससी 66वीं संयुक्‍त प्रति‍योगिता परीक्षा के तहत रिक्‍त‍ियों की कुल संख्‍या 689 है। इतने अधिकारी राज्य के अलग-अलग विभागों में बहाल किए जाने हैं।

साढ़े चार लाख लोगों ने किए थे आवेदन :- आपको बता दें कि 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बीपीएससी की ओर से वर्ष 2020 में ही अधिसूचना निकाली गई थी। तब करीब सात सौ पदोें के लिए 4,49,450 आवेदन आयोग को मिले थे। आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन माध्‍यम के जरिए पूरी की गई थी। इन पदों के लिए राज्‍य के 35 शहरों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों के लिए जुलाई 2021 में मुख्‍य परीक्षा हुई थी। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्‍य परीक्षा में सामान्य वर्ग से 3497, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से 902, एससी से 1503, एसटी से 78, अन्‍य प‍िछड़ा वर्ग से 1586, पिछड़ा वर्ग से 1199 एवं पिछड़ा महिला वर्ग से 232 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वेबसाइट पर रहेगा रिजल्‍ट का लिंक :- बीपीएससी की ओर से रिजल्‍ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाता है। आयोग की वेबसाइट (https://www.bpsc.bih.nic.in/) खोलते ही होम पेज पर सबसे ऊपर रिजल्‍ट का लिंक दिखाई देगा। डायरेक्‍ट रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए आप इस लिंक (https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-04-13-01.pdf) का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

इन विभागों को मिलेंगे अधिकारी

  • गन्ना उद्योग विभाग – ईंख पदाधिकारी
  • श्रम संसाधन विभाग – नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी
  • गृह विभाग – बिहार प्रोबेशन सेवा पदाधिकारी
  • परिवहन विभाग – अपर जिला परिवहन पदाधिकारी
  • नगर विकास सह आवास विभाग – नगर कार्यपालक पदाधिकारी
  • उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  • गृह विभाग – डीएसपी
  • गृह विभाग – विशेष शाखा में जिला समादेष्टा
  • गृह विभाग – काराधीक्षक
  • वाणिज्य कर विभाग – राज्य कर सहायक आयुक्त
  • निर्वाचन विभाग – अवर निर्वाचन पदाधिकारी

कुल 1828 उम्‍मीदवार हुए हैं सफल :- मुख्‍य परीक्षा में कुल 1828 उम्‍मीदवार सफल हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 8997 उम्‍मीदवार बुलाए गए थे। इनमें 7285 उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। सामान्‍य श्रेणी में 755, ईडब्‍ल्‍यूएस में 169, एससी में 299, एसटी में 18, ईबीसी में 339, बीसी में 192 और बीसी महिला श्रेणी में 56 उम्‍मीदवार सफल हुए हैं।