यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जा चुका है. इस बार लड़कियों की लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार मजदूर पिता के बेटे मुजफ्फरपुर के विशाल कुमार ने भी सफलता प्राप्त की है. सिविल सेवा परीक्षा में बिहार के कई अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है.
पटना के बिस्कोमान कालोनी के निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र आशीष ने परीक्षा में 23वां स्थान प्राप्त किया है. हरेंद्र सिंह शेखपुरा जिले के बरबीघा में प्राइवेट आइटीआइ कालेज का संचालन करते हैं. कटिहार जिले के अमन अग्रवाल को 88वां रैंक मिला हे. उनके पिता दुर्गा लाल अग्रवाल कटिहार के राज हाता के रहने वाले हैं.
बता दें कि पिछले साल के टॉपर शुभम बिहार के थे. बिहार का रिजल्ट हमेशा अच्छा आता रहा है. वहीं यूपी की बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा इस बार की टॉपर रही. इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा की है.
श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.
ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा