BIHAR SCHOOL REOPEN : पटना, राज्य ब्यूरो। राज्य के सभी सरकारी व निजी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय पहली से 10वीं कक्षा तक अगस्त के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी के चलते राज्य में 6 अगस्त तक आंशिक अनलॉक है. इससे पहले आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा. कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों की शिक्षा।
आईसीएमआर की रिपोर्ट का हवाला
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ICMR ने जानकारी दी है कि देश के 60 फीसदी लोग कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन गए हैं. यह भी बताया गया है कि बच्चों की तुलना में वयस्कों को कोरोना से अधिक खतरा होता है। ICMR ने भी बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर सहमति जताई है और कहा है कि बच्चों में कोरोना का संक्रमण कम है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग अगले दस दिनों में कोरोना महामारी की स्थिति से निबट रहा है. हालात अनुकूल रहे तो बच्चों के भविष्य और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगस्त के दूसरे सप्ताह में स्कूल खोलने के लिए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया जाएगा.
कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद थे
आपको बता दें कि 2020 में कोरोना महामारी के चलते उस साल स्कूलों में पढ़ाई बंद रही. इस साल भी यही स्थिति रही। इससे बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है। इधर, कोरोना के मामले कम होने के बाद निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने की मांग भी जोर-शोर से हो रही थी. उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल से संस्थान बंद होने से इससे जुड़े लोगों को रोजी-रोटी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.