ये कार्यक्रम हम बिहार के युवा में नया जोश भरने व बाहर की दुनिया में आ रहे नए बदलावों की जानकारी के लिए करा रहे हैं। युवा व छात्र सीख कर अपना खुद को स्टार्ट अप करने की कोशिश कर सकते हैं।
मनीष सिन्हा का कहना है कि ये कार्यक्रम बिहार के युवाओं में नया जोश भरने व बाहर की दुनिया में आ रहे नए बदलावों की जानकारी के लिए कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अलग-अलग सेशन से युवा व छात्र सीख कर अपना खुद को स्टार्ट अप करने की कोशीश कर सकते है। यह कार्यक्रम बिहार के सभी युवा , इंजिनीरिंग व मैनजमेंट छात्र व अन्य क्षेत्र के युवाओं के लिए काफ़ी लाभदायक होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में काफी काबलियत है, वो देश विदेश में सफलता के झंडे गाड़ रहे है। इस कार्यक्रम से बिहारी युवाओं में इंडस्ट्री की जानकारी व इन्साइट प्राप्त होगी, जो उन्हें सफल बनाने में काफ़ी मदद करेगी। मनीष सिन्हा नेता होने के साथ-साथ खुद एक इंटरप्रेन्योर भी हैं व 10 साल से अधिक अमेरिका रहकर नौकरी भी कर चुके हैं।