बिहार के सबसे बड़े यूथ कांक्लेव का 11 मई से होगा आगाज

ये कार्यक्रम हम बिहार के युवा में नया जोश भरने व बाहर की दुनिया में आ रहे नए बदलावों की जानकारी के लिए करा रहे हैं। युवा व छात्र सीख कर अपना खुद को स्टार्ट अप करने की कोशिश कर सकते हैं।

बिहार भाजपा एनआरबी सेल के को-कन्वींनर मनीष सिन्हा 11 मई को राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस के अवसर पर बिहार यूथ कांक्लेव का आयोजन कराने जा रहे है।
कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन के बापू सभागार में होगा। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में भारत के मशहूर बिज़नेस मैन , इंटरप्रेन्योर, स्टार्ट अप फ़ाउंडर, वेंचर कैपिटलिस्ट व सफल बिहारी उद्यमी व आइकन्स शामिल होंगे।

मनीष सिन्हा का कहना है कि ये कार्यक्रम बिहार के युवाओं में नया जोश भरने व बाहर की दुनिया में आ रहे नए बदलावों की जानकारी के लिए कराया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अलग-अलग सेशन से युवा व छात्र सीख कर अपना खुद को स्टार्ट अप करने की कोशीश कर सकते है। यह कार्यक्रम बिहार के सभी युवा , इंजिनीरिंग व मैनजमेंट छात्र व अन्य क्षेत्र के युवाओं के लिए काफ़ी लाभदायक होगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में काफी काबलियत है, वो देश विदेश में सफलता के झंडे गाड़ रहे है। इस कार्यक्रम से बिहारी युवाओं में इंडस्ट्री की जानकारी व इन्साइट प्राप्त होगी, जो उन्हें सफल बनाने में काफ़ी मदद करेगी। मनीष सिन्हा नेता होने के साथ-साथ खुद एक इंटरप्रेन्योर भी हैं व 10 साल से अधिक अमेरिका रहकर नौकरी भी कर चुके हैं।