बिहारवासियो को मिला बड़ा तोहफ़ा, नया ब्रिज हुआ शुरू

उत्तर बिहार के वासियों के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है क्योंकि घंटों में होने वाले सफर बिहार सरकार ने बेहद ही आसान कर दिया है।

हम बात कर रहे हैं बिहार के महात्मा गांधी सेतु पुल के पुल के पूर्वी लेन के बारे में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन कर दिया है।

पूर्वी लेन पर यातायात के शुरू होने से उत्तर बिहार के लाखों यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। ज्ञात हो कि पश्चिमी लेन से ही गाड़ियां आ जा रही थी, जिसके कारण जाम की समस्या तथा सफर में लगने वाले समय भी बहुत अधिक था।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पूर्वी लेन के शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा हाजीपुर के लोगों को मिलेगा, क्योंकि अब इस पूर्वी लेन के वजह से हाजीपुर के लोगों को जो प्रतिदिन पटना हाजीपुर आते जाते हैं उनको बेहद ही आसानी होगी तथा जाम की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।

अब उत्तर बिहार के जिले मुजफ्फरपुर पश्चिमी चंपारण मोतिहारी बेगूसराय समस्तीपुर सीतामढ़ी दरभंगा शिवहर मधुबनी के अलावा नेपाल से आने वाले यात्रियों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।