बिहार में भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें पटना में कब होगी बारिश
भीषण गर्मी का सामना कर रहे प्रदेशवासियों के लिए यह अच्छी खबर है। प्रदेश में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पिछले कई दिनों से लोग धूप से परेशान थे।
BSSC Recruitment 2023: भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, इस लिंक से करें आवेदन
लेकिन अब मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
दरअसल, बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. फिलहाल एक-दो दिन से तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। लेकिन, उसके बाद तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के समय पर आने से लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. उत्तर बिहार में कई जगहों पर प्री-मानसून बारिश होगी।
वहीं, राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना है. वहीं, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज जिले में आज 13 जगहों पर बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और कटिहार जिले में आंधी के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मंगलवार को किशनगंज जिले का न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इधर, मानसून की दस्तक होते ही किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। किसान तेजी से धान की फसल तैयार करने में जुटे हैं। वहीं जिन किसानों के खेत तैयार हो चुके हैं। उन्होंने धान बोना शुरू कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 जून से राज्य के सभी जिलों में मानसून की बारिश होने की संभावना है.