बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के पटना, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी समेत 31 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया हैं ।
साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।
खबर के अनुसार पटना सहित उत्तर व दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में रविवार यानि की आज आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया औैर किशनगंज जिले में बिजली के साथ ओलावृष्टि हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है की उत्तर बिहार के शेष जिलों और दक्षिण-पश्चिमी बिहार को छोड़कर अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। बिहार के इन जिलों में ओला गिरने, आंधी और अधिक बारिश होने की सम्भावना जताई गई हैं।
आपको बता दें की उत्तर बिहार के सभी जिलों में चार मई तक आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही साथ 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। वहीं दक्षिण बिहार में एक व दो मई को आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।