मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च के तीसरे हफ्ते तक प्रदेश का औसत उच्चतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. इसके बाद इसमें आहिस्ता-आहिस्ता पारा बढ़ता जायेगा.
इस साल सर्दी सबसे लंबी अवधि तक पड़ी है. उसी तरह गर्मी भी खूब सताने की आशंका है. अगर मौसमी दशाओं में अचानक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होता है तो मार्च जाते-जाते उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की आशंका है.
दरअसल आइएमडी के लंबे समय की मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च के तीसरे हफ्ते तक प्रदेश का औसत उच्चतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. इसके बाद इसमें आहिस्ता-आहिस्ता पारा बढ़ता जायेगा.
मार्च में ही पारा 40 के आस-पास पहुंचने के आसार-आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी बिहार के पठारी इलाके में पारा उत्तरी-मध्य और पूर्वी बिहार की तुलना में अधिक रहेगा.उत्तरी बिहार में हिमालय की तलहटी में मार्च के अंतिम हफ्ते में पारा 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने के आसार बताये जा रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मार्च जाते-जाते पारा 40 के बहुत आस-पास पहुंचने के आसार हैं.
आइएमडी के लंबे समय की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के तीसरे हफ्ते में दक्षिणी बिहार में तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक पहुंच जायेगा. पठारी इलाके में विशेष रूप से उच्चतम तापमान पूर्वानुमान से कहीं अधिक महसूस होगा. हालांकि प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में अधिकतम तापमान कुछ कम ही रहेगा. हालांकि वहां मार्च के अंतिम सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नमी युक्त हवा कुछ अधिक बेचैनी महसूस करा सकती है.
इस तरह प्रदेश में औसत उच्चतम पारा सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक लगातार बना रहेगा. फरवरी में औसत उच्चतम तापमान सामान्य से कम रहा है. आइएमडी की मुताबिक समूचे गंगेटिक क्षेत्र में फरवरी में उच्चतम तापमान सामान्य से कम रहा है. हालांकि आइएमडी सूत्र बताते हैं कि अप्रैल मई की आधिकारिक रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
बिहार के लिए बन रहा विशेष पैरामीटर-आइएमडी पटना की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक वह बिहार के संदर्भ में अब आंधी-पानी, ठनका और दूसरी आपदा के संदर्भ में इंडीकेटर और पैरामीटर अपने स्तर पर तय करेगा. दरअसल अभी तय सुनिश्चित नहीं है कि बिहार के संदर्भ में तेज हवा कब मानी जाये. इसी तरह अन्य मौसमी दशाओं पर पैरामीटर बनना है. इस संदर्भ में विशेष बैठक सोमवार को पटना में हो चुकी है.
आइएमडी पटना के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक सिन्हा ने कहा कि मार्च के तीसरे हफ्ते में दक्षिणी बिहार का पारा 35-36 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. यह सामान्य से दो डिग्री तक अधिक होगा. शेष इलाकों में कुछ कम तापमान रहेगा. हालांकि इसके बाद पारा और तेजी से ऊपर जायेगा.