Bihar Weather Update : पटना सहित बिहार के 30 जिलों के लिए मौसम का अलर्ट, चार जिलों में होगी भारी बारिश…

Bihar Weather Update। Bihar Weather Forecast: बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। राज्‍य के लोगों को अभी ठंड से मुक्‍त‍ि मिलती दिखाई नहीं दे रही है। राज्‍य में कल से बारिश के आसार हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित राज्‍य के 30 जिलों के लिए बारिश के साथ ही बिजली चमकने और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान जारी किया है। चार फरवरी को राज्‍य के चार जिलों में तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान विभाग ने कटिहार, जमुई, बांका और मुंगेर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के अन्‍य जिलों के लोगों को भी तीन और चार फरवरी के दिन सावधान ही रहना चाहिए।

कोहरे का भी दिखता रहेगा असर

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कोहरे का असर भी राज्‍य में दिखता रहेगा। बिहार के ज्‍यादार जिले फिलहाल घने कोहरे की चपेट में रह रहे हैं। न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार काफी कम है। बिहार के ज्‍यादातर शहरों में न्‍यूनतम तापमान नौ डिग्री से कम दर्ज किया गया है। अररिया का न्‍यूनतम तापमान करीब सात डिग्री दर्ज किया गया।

हल्की धूप से भी नहीं चढ़ा दिन का तापमान

पिछले 15 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार की सुबह घने कोहरे का प्रकोप दिखा। दिन के दस बजे के बाद कोहरे का प्रकोप कम होने के बाद तेज ठंडी हवा के कारण सर्दी का असर और बढ़ गया। दोपहर समय कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन ठंडी हवा इस धूप पर भारी पड़ी। इससे दिन में भी ठंड से लोगों की कंपकंपी छूटती रही।

गोपालगंज जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया के प्रक्षेत्र प्रबंधक रविकांत कुमार के अनुसार, जिले कस अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

वैसे पूरे राज्‍य में जनवरी माह के दूसरे सप्ताह से ही ठंड का असर जारी है। इस बीच दिन तथा रात का तापमान लगातार कम बना हुआ है। पिछले आठ दिनों तक रात का पारा आठ डिग्री के नीचे रहने के बाद मंगलवार को न्यूनतम पारा में कुछ सुधार हुआ। इस बीच गोपालगंज में रात का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मंगलवार की सुबह घने कोहरे के प्रकोप के कारण सुबह वाहनों के परिचालन वर असर पड़ा। दिन चढऩे के बाद करीब एक बजे कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली। इस बीच हल्की ठंडी हवा का प्रकोप जारी रहा। जिसके कारण लोग सुबह कड़ाके की ठंड को देखते अपने घरों में दुबके रहे। हवा के प्रकोप के कारण हल्की धूप निकलने के बाद लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिली। दिन के तीन बजे के बाद दोबारा मौसम सर्द हो गया तथा हवा का वेग तेज होने के कारण ठंड का अहसास और बढ़ गया।