Bihar Weather Update: बिहार में आज सोमवार को मॉनसून ने दस्तक दे दी है. किशनगंज ,अररिया,पूर्णिया और सुपौल से राज्य में मॉनसून का आगाज हुआ है. अगले पाँच दिनों में पूरे राज्य में मॉनसून की बारिश होने लगेगी.
बिहार के लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए मॉनसून का बेसब्री से इंतजार था. राज्य के कई जिलों में आज मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बिहार के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों से राज्य में मॉनसून का आगाज हुआ है. इस मॉनसूनी बारिश में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल एक साथ भीग गए.
राज्य में इस साल भी मानसून ने अपने सामान्य आगमन तिथि के समय राज्य में दस्तक दे दी है. अब अगले 4-5 दिनों के दौरान पूरी ताकत के साथ मॉनसूनी हवाएं बादलों को साथ लेकर उत्तरी-पूर्वी बिहार की तरफ आगे बढ़ रही हैं. इस साल प्रदेश में सामान्य से कुछ अधिक बारिश होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है.
आइएमडी पटना निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि मॉनसून अगले चार-पांच दिन में पूरे राज्य में पहुंच जायेगा. इस बार मॉनसून की बारिश व्यापक गरज के साथ बिजली और आंधी के साथ होगी.
मासिक पूर्वानुमान के मुताबिक जून में हिमालय की तलहटी वाले जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी. विवेक सिन्हा ने बताया कि लगातार तीसरे साल बिहार में मॉनसून समय पर सक्रिय हुआ है. बुधवार की रात अथवा गुरुवार तक पटना में मॉनसून प्रवेश करने के आसार जताए गए हैं.
दरअसल मॉनसून की चाल ने बीच-बीच में अनिश्चय की स्थिति बना रखी थी. इससे पहले सिलीगुड़ी और किशनगंज के बीच नौ दिन तक अटका मॉनसून सोमवार को अचानक सक्रिय हुआ है. सिलीगुड़ी के पास लंबे समय तक अटके मॉनसून की सक्रियता को लेकर आइएमडी ने तीन दिन पहले पूर्वानुमान जारी कर कहा था कि 15 जून तक बिहार में मॉनसून सक्रिय होगा. हालांकि आइएमडी ने अपने शुरुआती पूर्वानुमान में 13 जून को ही मॉनसून के आगाज का पूर्वानुमान व्यक्त किया था.