Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने तोड़ा पिछले 7 साल का रिकॉर्ड, जानें अगले 48 घंटे का पूर्वानुमान

Bihar Weather Report:  बिहार में फरवरी के महीने में मौसम ने पिछले सात सालों का रिकार्ड तोड़ा है.अगले 48 घंटे में सूबे का तापमान अभी और कम होने के आसार हैं. हल्की बारिश की भी संभावना है.

बिहार में अभी कुछ दिनों तक ठंड जारी रहेगी. प्रदेश में औसत तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे है. फरवरी का तापमान पिछले सात सालों में सबसे कम है.आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में प्रदेश के औसत तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. पछुआ हवा के आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने की वजह से ठंड का अनुभव अधिक हो रहा है. हालांकि अगले 24 घंटे में उत्तर मध्य और उत्तरपूर्व में हल्की बारिश हो सकती है.

शीतकाल में अब तक 223 फीसदी अधिक बारिश

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पूरे प्रदेश में सामान्य से 223 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है. बिहार में अब तक शीतकालीन बारिश 36.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. सामान्य तौर पर इस समय तक शीतकालीन बारिश केवल 11. 4 मिलीमीटर दर्ज होती है.

अधिकतर हिस्सों में अच्छी खासी बारिश

बिहार में शनिवार की सुबह तक अधिकतर हिस्सों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गयी है. प्रमुख रूप से राम नगर में 93 मिलीमीटर , गुनाहा में 87 , सोनबरसा में 59,चनपटिया में 50,शेखपुरा में 49, बगहा में 46, खगड़िया में 44 और केसरिया में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. शेष स्थानों पर छिटपुट बारिश दर्ज की गयी है.