Bihar Weather News: राज्य में मानसून के फिर सक्रिय होने से राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो 27 अगस्त तक मानसून काफी सक्रिय रहेगा। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में फिलहाल बारिश तो होती रहेगी। कटिहार में सर्वाधिक 70 तो पटना में 47 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
उत्तर बिहार के कई जिलों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि इन दिनों मानसून की ट्रफ-लाइन बीकानेर, दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी होते हुए उत्तर-पूर्व असम की ओर से गुजर रही है। चक्रवात दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी श्रीलंका के तटीय भागों के पास था, वह अब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तमिलनाडु तट के पास समुद्रतल से 3.1 किमी तक स्थित है। इसके प्रभाव से राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। 24 घंटों के दौरान पटना और आसपास इलाकों में बादल छाए रहने से हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य के उत्तर बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल आदि जगहों पर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं।
बारिश से बाढ़ प्रभावित के उतर जाते हैं चेहरे
गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया था। गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि गंगा समेत अन्य नदियों के जलस्तर में कमी आ रही है लेकिन पुनपुन और कोसी नदी ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है। उधर बागमती, बूढ़ी गंडक, महानंंदा जैसी नदियों का जलस्तर भी अभी राहत देने वाला नहीं है। रविवार तक गंगा नदी मुंगेर से बक्सर के बीच केवल हाथिदह में ही खतरे के निशान से ऊपर थी। उधर भागलपुर से फरक्कता के बीच भी नदी लाल निशान से ऊपर थी। कोसी नदी के कारण खगड़िया, सहरसा आदि इलाकों के लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। खगड़िया और कटिहार में यह खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर ऊपर है।
Source-dainik jagran