Bihar Weather News: बिहार में चलेगी भीषण लू, गर्मी ने एक दशक का तोड़ा रिकॉर्ड, पढ़ें मौसम समाचार

Bihar Weather News: बिहार अब गर्मी का असर दिखने लगा है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं, तापमान में 2 से 4 डिग्री तक अभी बढ़ोतरी होने की की संभावना है.

बिहार में भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 के आसपास पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में पटना बिहार का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो की सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा.

11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा…बिहार में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. मार्च के अधिकतम तापमान ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 मार्च 2011 को 37.5 डिग्री दर्ज किया गया था. इससे पहले मार्च 2010 में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तक पहुंचा था.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बिहार में बना पछुआ का प्रभाव…पछुआ का प्रभाव बने होने के कारण तापमान में ऐसा परिवर्तन हो रहा है. अगर पटना के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो गुरुवार को 18.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. वहीं, पछुआ 6-8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. पछुआ हवा के प्रभाव से राज्य का मौसम ऐसा होने वाला है. पांच दिनों में लू चलने की संभावना है.

अभी और बढ़ेगा तापमान…आने वाले समय में 2 से 4 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल तापमान 37 से 39 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में बिहार में जल्द ही पारा 41 डिग्री से जायदा होने की सम्भावना है. ऐसे में लू आदि को लेकर भी सतर्क रहने की जरुरत है.

अभी और बढ़ेगा तापमान…आने वाले समय में 2 से 4 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल तापमान 37 से 39 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में बिहार में जल्द ही पारा 41 डिग्री से जायदा होने की सम्भावना है. ऐसे में लू आदि को लेकर भी सतर्क रहने की जरुरत है.

शहरों का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान

पटना- 38/22

भागलपुर- 38/23

गया- 39/21

पूर्णिया- 37/21

मुजफ्फरपुर- 38/21

बच्चों का रखें खास ख्याल…गर्मी और ऊमस के कारण बच्चों के रोग प्रतिरोधक छमता अधिक प्रभावित होती है ऐसे मई बच्चों पर ख़ास ध्यान देने की ज़रुरत होती है. बच्चों को शुद्ध खाना और पानी दें साथ ही उन्हें धुप में नहीं जाने दें. फ्रीज का ठंडा पानी देने से बचे और पानी को उबाल कर ठंडा कर पिलाये.