Bihar Weather : बिहार में असंतुलित तरीके से बारिश हो रही है. जहां उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है तो वहीं दक्षिण बिहार कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है.
उत्तरी बिहार के तकरीबन सभी जिलों में मंगलवार को सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है. वहीं, दक्षिणी बिहार के छह जिलों में मंगलवार को पानी की एक भी बूंद नहीं गिरी है. शेष जिलों में नाम मात्र के लिए ही बारिश दर्ज की गयी है. इस असंतुलित बारिश के दौर में भी बिहार में कुल बारिश सामान्य के करीब 86 मिली मीटर दर्ज की जा चुकी है.
कितनी हुई बारिश …मौसम विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार किशनगंज के तैयबपुर में भारी बारिश हुई है यहां 170 मिलीमीटर, ठाकुरगंज में 132.4 मिलीमीटर, गलगलिया में 78.8 और बहादुरगंज में 65.2 , पूर्णिया के धेंगराघाट में 74.2, समस्तीपुर जिले के रोसरा में 72, हसनपुर में 67.8, कटिहार के बलराम पुर में 67.2 और मुजफ्फरपुर में 67 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा अररिया में 60.4, मुंगेर में 58.2, सुपौल के निर्मली में 56.3, मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 56 और समस्तीपुर के मोरवा और तेजपुर में 54.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
दक्षिण बिहार में एक भी बूंद पानी नहीं बरसा…हालांकि दक्षिण बिहार के पटना, रोहतास, सारण, नालंदा, नवादा, जहानाबाद में मंगलवार को सुबह से शाम तक एक भी बूंद पानी नहीं बरसा है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी तक केवल चार जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. दस में सामान्य बारिश और शेष जिलों में सामान्य से कहीं कम बारिश दर्ज की गई है.
मॉनसून अभी बेहद कमजोर…उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मॉनसून अभी बेहद कमजोर है. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक सायक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसकी वजह से कुछ इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है.