बिहार में दो ट्रफलाइन मसलन मध्यप्रदेश से बिहार मध्य तक और पूर्वी बिहार से गुजर रही है. साथ ही बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है. इसकी वजह से थंडर-स्टोर्म की स्थिति बनी रह सकती है.
अगले 48 घंटे में बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन और ठनके की भी आशंका है. बिहार में दो ट्रफलाइन मसलन मध्यप्रदेश से बिहार मध्य तक और पूर्वी बिहार से गुजर रही है. साथ ही बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है. इसकी वजह से थंडर-स्टोर्म की स्थिति बनी रह सकती है.
पिछले 36 घंटे में पटना जिले के विक्रम में 80.6 मिलीमीटर व पटना एयरोड्रम पर 16.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. वहीं, भोजपुर स्थित संदेश में 40 और कोइलवर में 21.6 , तरारी में 32.4 और चारपोखरी में 18.6 , नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 21.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा अन्य जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गयी.
मुंगेर और खगड़िया में वज्रपात से छह की मौत…गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश के बीच वज्रपात ने छह लोगों की जान ले ली. मुंगेर जिले के बरियारपुर में एक युवक व एक किशोरी की ठनके से मौत हो गयी, जबकि हवेली खगड़पुर के सिंहपुर में नदी किनारे खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी. वहीं,खगड़िया जिले के परबत्ता की जोरावरपुर पंचायत के नयागांव में ठनके से तीन पशुपालको और छह पशुओं की मौत हो गयी.
चार डिग्री तक गिरा तापमान…इस तरह प्रदेश में कई जगहों पर थंडर स्टोर्म बनने से प्रदेश का पारा 24 घंटे में औसतन तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. हालांकि, रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. बिहार में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान 39.4 डेहरी में दर्ज किया गया है.