Bihar Weather: बिहार में और तेज होगी बारिश, 60 की रफ्तार से चलेगी हवा; अभी नहीं मिलेगी बिगड़े मौसम से राहत

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Forecast: बिहार में मानसून का मिजाज पिछले तीन दिन से बदला हुआ है। मानसून की सक्रियता बढ़ने से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं कुछ जगहों पर वज्रपात की भी सूचना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रविवार को पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ भारी बारिश के भी आसार हैं। बताया गया कि दक्षिण बिहार एवं इसके आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र शनिवार को पश्चिम बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर स्थित हो गया है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के जिलों में मेघ गर्जन जबकि पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में अतिभारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश में आगामी 36 घंटों के दौरान 30 से 60 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

15 अक्‍टूबर तक सक्रिय रह सकता है मानसून

शनिवार को पटना समेत आसपास के इलाके में घने बादल छाए रहे। साथ ही रुक रुक कर बारिश भी हुई। तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बताया गया कि प्रदेश में 10-15 अक्टूबर तक मानसून की वापसी हो सकती है। आम तौर पर राज्‍य में सितंबर तक ही मानसून सक्रिय रहता है।

  • पश्चिमी बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर स्थित है निम्न दबाव का क्षेत्र
  • आगामी 36 घंटों के दौरान 60 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने का अनुमान
  • मुजफ्फरपुर के बैरिया में सर्वाधिक 233.5 मिमी बारिश
  • पटना का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस

शनिवार को मुजफ्फरपुर, चंपारण, नवादा, वैशाली और बक्‍सर में हुई तेज बारिश

  • पटना : 48 मिमी
  • मुजफ्फरपुर के बैरिया : 233.5 मिमी
  • पूर्वी चंपारण के चनपटिया : 147.4 मिमी
  • नवादा के नरहट : 146.8 मिमी
  • वैशाली के महुआ : 145.2 मिमी
  • पश्चिम चंपारण के चटिया : 138.4 मिमी
  • गोपालगंज : 119.6 मिमी
  • बक्सर – 117.5 मिमी
  • मुजफ्फरपुर के मुसहरी : 113.8 मिमी

शहर  का अधिकतम तापमान

  • पटना : 29.9
  • गया : 30.4
  • भागलपुर : 34.4
  • मुजफ्फरपुर : 29.6
  • (तापमान डिग्री सेल्सियस में)