Bihar Weather Alert: राज्‍य में पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार, इन जिलोंं के लिए रेड अलर्ट

Bihar Weather Alert: मानसून की ट्रफ लाइन जैसे-जैसे हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्रों में जा रही है, बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार की देर रात से गुरुवार सुबह तक राजधानी में कभी तेज तो कभी हल्‍की बारिश हो रही है।

किशनगंज और अररिया जिले के लिए रेड अलर्ट 

मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि इन दिनों मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तराई से होकर गुजर रही है। वहीं, नम हवा का प्रभाव उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर हो रहा है। इस कारण उत्तर बिहार के अररिया, किशनगंज जिलों में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इन जगहों को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लोगों को घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

येलो अलर्ट जोन में रखे गए हैं ये जिले 

पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, शेष जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने व मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए  येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। इसमें प्रमुख रूप से कटिहार के कदवा में 100 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। मानसून सीजन में पूरे प्रदेश में 858.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 14 फीसद अधिक है।

बता दें कि इस साल जून महीने में भी रिकार्ड बारिश हुई। जुलाई में रफ्तार कुछ थमी लेकिन फिर अगस्‍त में अच्‍छी बारिश हो रही है। कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। वहां के प्रभावित लोगों के लिए यह बारिश मुसीबत बनकर आती है।

Source-dainik jagran