Bihar Weather: बिहार के 14 जिलों में हो सकती है बारिश, दो से तीन दिन में तेज करवट लेगा मौसम

Bihar Mausam News : बिहार में मौसम का म‍िजाज लगातार बदल रहा है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्‍य के 14 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। राज्‍य में पुरवा की बजाय अब फिर से पछुआ हवा जोर पकड़ रही है।

Bihar Weather: बिहार के मौसम ने फिर से करवट ली है। प्रदेश के उत्तर पूर्व इलाकों में जहां पुरवा का प्रवाह हो रहा है तो दक्षिण बिहार में पुरवा की जगह दक्षिण पश्चिम हवा ने अपना डेरा जमा रखा है। दक्षिण बिहार के कई शहरों में पछुआ के प्रभाव से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास व उससे ऊपर चला गया है।

हवा के रुख में हो रहे बदलाव का असर मौसम पर पड़ा है।  प्रदेश के एक हिस्सों में जहां गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है तो वहीं दूसरी ओर तेज धूप के कारण पारे में आंशिक वृद्धि का पूर्वानुमान बताया गया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बक्‍सर से किशनगंंज तक बारिश के आसार …मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, रविवार तक प्रदेश के 14 जिलों पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, कैमूर, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान को लेकर येलो-अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने के साथ पारे में वृद्धि के आसार हैं।

झारखंड से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण हो रही बारिश
मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए मौसमी विज्ञानी की मानें तो एक पूर्व पश्चिम ट्रफ-रेखा पश्चिमी मध्यप्रदेश में बने हुए चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र से उत्तर पूर्व भाग झारखंड तक समुद्रतल से 0.9 किमी उपर से गुजर रहा है। जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार एवं तराई से सटे जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं दिन के तापमान में अगले दो से तीन दिनों के बाद 2-4 डिग्री क्रमिक वृद्धि के आसार हैं।

इन इलाकों में अध‍िक बारिश 

तैयबपुर (किशनगंज) 152

बीरपुर (सुपौल) 24.2

ढेंगराघाट (पूर्णिया) 75.4

किशनगंज – 35.6

(बारिश मिमी में)

पटना सहित प्रदेश के कई शहरों के तापमान में हुई वृद्धि ….मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार के कई शहरों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर चढऩे के साथ 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि बक्सर का

अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करते हुए 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना व आसपास के क्षेत्रों में मौसम रहेगा सामान्य।43.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान ।39.5 डिग्री सेल्सियस पटना का दर्ज किया गया तापमान ।पछुआ हवा ने बढ़ाया दक्षिण बिहार का पारा।उत्तर बिहार में मौसम सामान्य रहने के आसार ।

वहीं, गया का पारा 40 डिग्री पार करते हुए 40.6 डिग्री, भागलपुर का 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पूर्णिया के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट के साथ 32.8 डिग्री सेल्सियस एवं नवादा के तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ 41.6 डिग्री एवं अररिया के तापमान में 3.7 डिग्री की गिरावट के साथ 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।