बिहार विधानसभा चुनाव में देंगे एकजुटता का परिचय

सीतामढ़ी जिला के पूर्व सैनिकों का अभूतपूर्व व ऐतिहासिक बैठक बसवरिया स्थित निजी विद्यालय के प्रांगण में सूबेदार रामेश्वर पूर्वे की अध्यक्षता में हुई।

जिले के पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में आवज़ बुलंद करके यह फैसला लिया कि पूर्व सैनिकों की भी बिहार की राजनीति परिदृश्य में भागीदारी और हिस्सेदारी होनी चाहिए।

इसमें जिस किसी पूर्व सैनिक को किसी भी दल से टिकट मिलता है तो हम ज़िले के तमाम सैनिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार द्वारा दलगत एवं जाती धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें बिहार विधानसभा पहुँचाने का काम किया जाएगा।इस क्रम में अभी दो पूर्व सैनिक का नाम सबसे ऊपर है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

प्रथम में परिहार विधानसभा क्षेत्र से प्रखर उम्मीदवार राजद पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी राय और दूसरे रिगा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर कुमार सिंह हैं।

तथा सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र से डॉ प्रतिमा आनंद ज़िले के तमाम सैनिक इस मुद्दे पे एकजुटता का परिचय देते हुये यह घोषणा किया कि उम्मीदवार घोषित होते ही तन,मन और धन से सहायता कर इनको बिहार विधानसभा में जिले का सैनिक प्रतिनिधि के तौर पर भेजा जाएगा।

रामबालक चौबे ने बताया बिहार में लाखों की संख्या में पूर्व सैनिक हैं हमें एकजुट होकर अपने वोट की ताकत दिखाने की जरूरत है पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया बिहार के पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार बर्षों से बिहार सरकार के उपेक्षा के शिकार हैं बिहार में पूर्व सैनिकों को भारत सरकार से मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं का आभाव है

जिसको लेकर जिले के पूर्व सैनिक पूर्व एवं वर्तमान स्थानीय सांसद विधायक जिला प्रशासन से लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सूबे के मुख्यमंत्री तक आग्रह निवेदन लिखित एवं मौखिक रूप से कर चुके हैं परंतु आज तक उस पर विचार नहीं किया गया पूर्व वायु सैनिक नरेंद्र सिंह ने बताया जब हम देश की रक्षा सुरक्षा में अहम भागीदारी निभा सकते हैं

तो राजनीति की दिशा और दशा भी बदल सकते हैं सुबेदार रामएकवाल भगत ने कहा कि सीतामढ़ी जिला समेत पूरे बिहार प्रदेश में ईसीएचएस हॉस्पिटल सीएसडी कैंटीन सैनिक कल्याण कार्यालय इत्यादि का अभाव है परंतु सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है अब हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और उसके लिए पूरे बिहार के पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार का सहयोग एवं समर्थन हम सबों को प्राप्त हो रहा है

मौके पर विजेन्द्र भूषण,रामबाबू महतो, रामजन्म चौधरी,अनिल झा, किशोरी सिंह,जितेंद्र यादव,लक्ष्मी प्रसाद,वीरेंद्र यादव,उमेश चौधरी, रघुनाथ शाह, संजय यादव समेत कई पूर्व सैनिक एवं युवा साथी उपस्थित थे

Leave a Comment