Bihar Unlock News -5: मुख्य सचिव ने डीएम संग की बैठक, खुल सकते हैं मंदिर-मस्जिद

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने से सरकार अनलॉक-5 में और ज्यादा ढील देने पर विचार कर रही है। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम के साथ अनलॉक को लेकर बैठक की। अनलॉक के अगले चरण में मंदिर-मस्जिद को खोला जाएगा या नहीं इसे लेकर फैसला 3-4 अगस्त को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा।

Also read-Bihar Panchayat Chunav 2021: 10297 ईवीएम की हुई स्कैनिंग, आयोग का आदेश 20 अगस्त तक पूरा कर लें ये काम

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला अधिकारियों ने मुख्य सचिव को अपने जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की कोशिश की जा रही है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बैठक में जिलाधिकारियों ने मुख्य सचिव को सलाह दी है कि सरकार को कोरोना के कम होते मामलों का आकलन करना चाहिए। इसके बाद मंदिर-मस्जिद और मॉल आदि खोलने पर विचार करना चाहिए। कुछ जिलाधिकारियों ने सुझाव दिया कि सावन के महीने में मंदिरों में काफी भीड़ होती है। वहीं इसी महीने मुहर्रम भी है। लिहाजा सरकार को फैसला लेने से पहले मंथन कर लेना चाहिए, जिससे मामले न बढ़ें।

13 जिलों में नहीं मिला कोई पॉजिटिव

बता दें कि बिहार में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं 13 ऐसे जिले हैं जहां एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को राज्य में 3.67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Source-hindustan