Bihar Unlock-2: बाजारों को मिली थोड़ी और छूट, कल से अनलॉक-2 शुरू, सीएम नीतीश ने किया ट्वीट

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने अभी-अभी ट्वीट कर घोषणा की है कि इस बार बाजारों और सरकारी कार्यालयों को थोड़ी और छूट दी गई है। अब दुकानें शाम छह बजे तक और सरकारी कार्यालय शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। बिहार में कल यानी 16 जून से अनलॉक-2 शुरू हो जाएगा। अनलॉक-2 16 जून से 22 जून तक लागू होगा। अनलॉक-1 की अवधि आज 15 जून को रात 12 बजे समाप्‍त हो रही है। अभी सुबह 11:30 बजे से सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक हुई है। बैठक में अनलॉक-2 के नए गाइडलाइन, छूट और पाबंदियों पर मुहर लग गई। इससे पहले सभी जिलों के डीएम से फीडबैक लिया गया है। बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर अनलॉक-2 की घोषणा की ।

IMG 20210615 WA0008 resize 63फिलहाल बिहार में कोविड-19 के घटते संक्रमण को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि इस बार बाजारों को बड़ी राहत मिल सकती है। इसके बारे में सीएम नीतीश कुमार ने भी संकेत दिए थे। उन्‍होंने कहा था कि अब लोगों को काम का अवसर मिलना चाहिए, आर्थिक पहिला घूमना चाहिए। बता दें कि वर्तमान में जरूरी सामान की दुकानें रोज मगर दूसरे दुकान ऑल्‍टरनेट डे सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक के लिए खुल रही हैं। सूत्रों के अनुसार अनलॉक-2 में सभी तरह की दुकानों को रोज खुलने की छूट दी जा सकती है। फिलहाल स्‍कूल, कॉलेज एवं अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थान बंद ही रहेंगे। शिक्षा मंत्री विजय चाैधरी ने पहले ही कहा है कि पूरे राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के घटने की रफ्तार यूं ही रही तो जुलाई से धीरे-धीरे बच्‍चों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join