बिहारः सूबे के 7 स्टेट हाईवे की चौड़ाई होगी 21 फीट, ADB के सहयोग से इन 9 जिलों को मिलेगा लाभ

बिहार के सात स्टेट हाइवे (राजकीय राजमार्ग) की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। एशियन विकास बैंक (एडीबी) की सहायता से पथ निर्माण विभाग इन सड़कों को कम से कम दो लेन बनाएगा। इससे इन सड़कों की मौजूदा चौड़ाई में प्राय: पांच फीट का इजाफा होगा और यह 21 फीट हो जाएगी।

इन सड़कों के निर्माण से प्रत्यक्ष तौर पर नौ जिलों को लाभ होगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए एडीबी ने कर्ज देने की सहमति दे दी है। बिहार राज्य पथ विकास निगम इन सड़कों का चौड़ीकरण करेगा।

2303 करोड़ एडीबी ने दिया कर्ज…एडीबी की सहायता से पहले भी राज्य की सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। पहले चरण में 824 किलोमीटर, दूसरे चरण में 628 किलोमीटर तो तीसरे चरण के पहले फेज में 231 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अब तीसरे चरण के दूसरे फेज में 286 किलोमीटर लंबी इन सातों स्टेट हाइवे का चयन किया गया है। इस पर कुल 2727 करोड़ 34 लाख कुल खर्च होगा, जिसमें से एडीबी से कर्ज के तौर पर 2303 करोड़ मिले हैं।

इन जिलों को मिलेगा लाभ…इन सड़कों के निर्माण से कटिहार, पूर्णिया, बांका, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया, पश्चिम चम्पारण, नवादा और औरंगाबाद जिलों को लाभ होगा। दो लेन बनने वाली इन सड़कों की चौड़ाई कम से कम 21 फीट हो जाएगी। सड़कों की चौड़ाई बढ़ने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि जिन क्षेत्रों की ये सड़कें हैं वहां जाम से भी मुक्ति मिलेगी।